राज्य के विभिन्न जिलों के प्राथमिक स्कूलों में 35 हजार 333 प्रधान शिक्षकों की तैनाती कर दी गई। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया। इसके पहले शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षकों के जिला आवंटन से संबंधित आपत्ति निराकरण कर दिया था।

राज्य में यह पहला अवसर है, जब प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से 5 तक की पढ़ाई होती है। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए 37 हजार 943 पद की अधियाचना के आलोक में बीपीएससी ने 19 नवंबर 2024 को 36 हजार 947 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की थी।

विभाग ने समीक्षा के बाद 36 हजार 947 अभ्यर्थियों में से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 36 हजार 742 स्थानीय निकाय शिक्षक पंजीकृत हैं। वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 37 हजार 943 से बढ़ कर 37 हजार 977 हो गई है।

काउंसिलिंग में कागजात सही पाये गए: प्रधान शिक्षक पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की चार चरणों में 9 दिसंबर से 13 फरवरी, 8 और 9 जनवरी और 10 फरवरी से 18 मार्च तक हुई काउंसिलिंग में 36 हजार 92 अभ्यर्थियों के कागजात सही पाये गए। इनमें से तय तिथि तक विकल्प देने वाले 35 हजार 334 अभ्यर्थियों को एक जुलाई को जिला आवंटित किया गया।


इसके बाद तीन-तीन प्रखंड के विकल्प मांगे गए। 35 हजार 334 अभ्यर्थियों में से 35 हजार 333 ने विकल्प दिए। इसके बाद शिक्षा विभाग की संबंधित कमेटी की 12 जुलाई को बैठक हुई। इसमें 35 हजार 333 अभ्यर्थियों को विद्यालय में पदस्थापित किया गया।


