Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को बूढ़ी गंडक नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी। जिसके बाद लोंगो को भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा गांव के पास की है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और शव की पहचान में जुट गयी है।

मिली जानकरी के अनुसार आज सुबह नदी के किनारे गए स्थानीय लोगों ने शव को को नदी में तैरते हुए देखा। इसके बाद इसकी खबर गांव के अन्य लोगों को दी जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना को दी। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बतायी जा रहा है।


शव मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त नहीं की है। बताया गया है कि मृतक के पास से कुछ ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। जिसके बाद पुलिस मृतक युवक की पहचान में जुट गयी है।


पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि उसकी पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस के द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।


