Bihar

Bihar News : बिहार में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत ! सीएम नीतीश ने जताया दुःख, चार-चार लाख रुपये देने का ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : बिहार में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत ! सीएम नीतीश ने जताया दुःख, चार-चार लाख रुपये देने का ऐलान.

 

Bihar News: बिहार के गयाजी जिले में तालाब में डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया है। सीएम नीतीश ने शोक संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की है। मृतकों की पहचान काजीचक गाँव के इरशाद (13), दिलशाद (13) और फरीहाद (16) के रूप में हुई है।

 

प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि :

सीएम नीतीश ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

स्कूल से लौट रहे थे सभी छात्र :

जानकारी के अनुसार, 6 किशोर सरकारी स्कूल से पढ़कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान वे सभी रास्ते में तालाब में नहाने चले गए। सभी एक साथ तालाब में उतरे लेकिन तीन किशोरों को लगा कि आगे पानी गहरा है। वे वापस लौट आए लेकिन बाकी तीन दोस्त नहाने के चक्कर में आगे निकल गए और गहरे पानी में डूब गए।

पूरे इलाके में मचा हड़कंप :

तीनों को डूबता देख उनके दोस्त चीखने-चिल्लाने लगे। बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। एसडीआरएफ की टीम भी पहुँच गई। दो किशोरों के शव पानी से निकाले जा सके। कड़ी मशक्कत के बाद तीसरे का शव भी निकाला जा सका। एक साथ तीन किशोरों की मौत से हड़कंप मच गया।