Bihar Startup : बिहार में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार ने एक नई पहल की है। उद्योग विभाग ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आम लोगों से आइडिया लेने का फैसला किया है। इसमें चुने गए 100 आइडिया को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का फंड दिया जाएगा। इसी को लेकर बिहार सरकार ने आइडिया फेस्टिवल पोर्टल लॉन्च किया है। यह डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म युवाओं, छात्रों, महिला समूहों और स्टार्टअप्स को अपने विचारों को सफल व्यवसायों में बदलने का एक सुव्यवस्थित अवसर प्रदान करेगा।

10 हज़ार से ज़्यादा आइडिया लिए जाएँगे:
इसकी जानकारी बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दी। मंत्री नीतीश मिश्रा के अनुसार, युवाओं, महिलाओं, छात्रों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य लोगों से 10 हज़ार से ज़्यादा आइडिया लिए जाएँगे।

जानकारी के अनुसार, इसके लिए आइडिया फेस्टिवल पोर्टल शुरू किया गया है। बिहार आइडिया फेस्टिवल सिर्फ़ एक आयोजन नहीं बल्कि ‘समृद्ध बिहार’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। बताया जा रहा है कि 24 जुलाई से जिला स्तर पर काम शुरू हो जाएगा। वहीं, अगस्त के आखिरी हफ्ते में राजधानी पटना में दो दिवसीय मेगा इवेंट में इसका समापन होगा।

विशेष टीम करेगी जांच:
जानकारी के मुताबिक, लोगों की ओर से विभाग के पास आने वाले सभी आइडिया की जांच एक विशेष टीम करेगी। चुने गए आइडिया को बाजार और निवेशकों से जोड़ा जाएगा। मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि पिछले एक साल में बिहार से एक हजार नए स्टार्टअप का चयन किया गया है। ऐसे में बिहार सरकार की यह पहल बेहद खास मानी जा रही है।

