Samastipur

Samastipur News: मुख्यमंत्री आज समस्तीपुर आयेंगे, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: मुख्यमंत्री आज समस्तीपुर आयेंगे, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन.

 

Samastipur News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सरायरंजन आएंगे। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी और एसपी समेत कई वरीय अधिकारी वहां मौजूद रहे। अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर कैंप कर रहे हैं।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मूसापुर स्थित भुसनी मठ के पास पंडाल बनाया गया है। जहां मुख्यमंत्री के लोगों से संवाद करने की संभावना है। साथ ही, मुख्यमंत्री बलान और जुमरी नदी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ भी करेंगे। बलान नदी के 74 किलोमीटर और जमुआरी नदी के 54 किलोमीटर हिस्से में ड्रेजिंग का काम होना है। नदी में चेकडैम का भी निर्माण होना है। नदियों के जीर्णोद्धार और चेकडैम के निर्माण से नदियों में जल संचयन भी होगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री जुमारी और नून नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। इस पुल के निर्माण से जिले के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री मनिका-नरघोघी बाईपास सड़क का भी शिलान्यास करेंगे। यह नरघोघी मेडिकल कॉलेज को एसएच-88 से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है। इससे लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुँचने में काफी सुविधा होगी।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों की साफ-सफाई की गई है। अधिकारियों ने साफ-सफाई का भी जायजा लिया। अधिकारियों के साथ एनडीए गठबंधन के कई मंत्री और बड़े नेता भी तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड का भी निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाके के लोग ने हर्ष देखा जा रहा है।