Samastipur

Samastipur DM : समस्तीपुर डीएम ने कई विभागों को लगायी फटकार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur DM : समस्तीपुर डीएम ने कई विभागों को लगायी फटकार.

 

 

समस्तीपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में गुरुवार को राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक की। आंतरिक संसाधन की समीक्षा में डीएम ने न्यूनतम राजस्व संग्रह करने वाले जिला खनन कार्यालय,माप तौल कार्यालय, विद्युत कार्यालय दलसिंहसराय, नगर निगम समस्तीपुर तथा भू राजस्व संग्रह को कड़ी फटकार लगायी।

   

इसके साथ ही यथाशीघ्र निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने शेष कार्यालय को भी निर्धारित लक्ष्य वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व प्राप्त करने का निर्देश दिया।

राजस्व की समीक्षा के क्रम में डीएम ने अंचल स्तरीय भूमि विवाद की थाना पर होने वाली संयुक्त बैठक तथा अनुमंडल स्तरीय एसडीओ एसडीपीओ की बैठक नियमित करने तथा इसका प्रतिवेदन भू संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक में राजस्व कर्मचारी मोबाइल ऐप में अभियान बसेरा 2 सर्वेक्षण का प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में सबसे खराब प्रदर्शन सिंघिया, शिवाजीनगर, विभूतिपुर तथा विथान का पाने पर डीएम ने नाराजगी जतायी।

इसके अतिरिक्त ऑनलाइन म्यूटेशन तथा परिमार्जन प्लस अंतर्गत जमाबंदी के डिजिटाइजेशन से संबंधित निर्धारित लक्ष्य को समय अवधि में पूर्ण करने का आदेश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी ,सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment