Samastipur

Samastipur News : मुफस्सिल थाने के नए थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने पदभार संभाला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : मुफस्सिल थाने के नए थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने पदभार संभाला.

 

 

Samastipur News :समस्तीपुर जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों के हुए फेरबदल के बाद मुफ्फसिल थाना में पुलिस इंस्पेक्टर अध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने नए थानाध्यक्ष के रूप में गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर थाना के पुलिस कर्मियों ने नए थानाध्यक्ष का स्वागत किया। पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक मुलाकात और परिचय की। उसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और दुरुस्त विधि व्यवस्था उनकी विशेष नज़र रहेगी। उल्लेखनीय है कि एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर जिले में कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। 

   

किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा :

नए थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी अपराधी या अपराधी प्रवृति के लोगों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा। थाना क्षेत्र में भयमुक्त माहौल बनाना, अपराधियों पर नकेल कसना और लोगों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता में होगा। पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सहयोग और तालमेल बना रहेगा।

 

 

इसके बाद उन्होंने थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक किया जिसमें उन्होने थाना क्षेत्र की जानकारी ली और अपराध नियंत्रण को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा की और दिशा निर्देश दिए।

Leave a Comment