Samastipur News : समस्तीपुर में समाहरणालय गेट के पास गुरुवार को एक क्रेन पलट गया। जिससे अफरा तफरी मच गयी। इस हादसे में क्रेन का चालक जख्मी हो गया। जबकि समाहरणालय परिसर में लगी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद वहां मौजूद तैनात पुलिस जवानों ने जख्मी हालत में क्रेन चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने से गुजरने वाली 11000 बिजली तार के नीचे जाली लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक क्रेन असंतुलित हो गया और कलेक्ट्रेट की ओर पलट गया, जिससे कलेक्ट्रेट की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं, परिसर में लगी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त बाइक एक सुरक्षा गार्ड की बताई जा रही है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को हटाने के प्रयास में जुट गई है। इस घटना की वजह से कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लग गया। जिसे नगर थाना की पुलिस के द्वारा खत्म कराया गया।
टला बड़ा हादसा :
बताया गया है कि जिस समय यह क्रेन पलटा, उससे कुछ देर पहले ही दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी का काफिला यहां से गुजरा था। गनीमत यह रही कि क्रेन सड़क की ओर नहीं पलटा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।