Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अनिल ज्वेलर्स लूट कांड में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अनिल ज्वेलर्स लूट कांड में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर में हुए अनिल ज्वेलर्स लूट कांड में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने इस लूट में शामिल पांच बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में बीते साल 23 नवंबर को बदमाशों ने 2.5 करोड़ रुपए से ज्यादा के आभूषण की लूट की थी।

   

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को बिहार एसटीएफ के माध्यम से सुचना प्राप्त हुआ कि अनिल ज्वेलर्स डकैती कांड के वांछित अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से समस्तीपुर आ रहा है एवं समस्तीपुर शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए मगरदही रोड से वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर पे० चन्द्रशेखर राम, ग्राम -पोस्ट दीर्घीकला पश्चिमी गोप टोल, थाना – सदर, जिला – वैशाली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, गोली एवं 02 सोना की अंगुठी बरामद किया है।

 

 

 

एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि बीते 23 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र अर्न्तगत शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड अनिल कॉम्पलेक्स के अनिल ज्वेलर्स शॉप में करीब 2.5 करोड़ रुपए के जेवर और कैश की लूट हुई थी। इस शॉप में पांच अज्ञात अपराधकर्मी घुसे थे एवं आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर सोना चांदी का आभूषण / नगद रूपया एवं दो मोबाईल लूट लिए थे। इस मामले में दूकानदार अनिल कुमार के आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड स0-251 / 24 धारा 310, भाग 2 – भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है एवं गिरफ्तार अपराधियों की बयान के आधार पर लूटी गई आभूषण को भी बरामद किया जा चूका है। इस अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त अभियुक्त राजनंदन राम की भी घटना में संलिप्ता पायी गयी थी। यह दुकान के अंदर भी गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी इसकी पहचान किया गया। इसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार को बिहार एसटीएफ के टीम से सूचना मिली कि अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर के समस्तीपुर आ रहा है एवं समस्तीपुर शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

इस छापेमारी दल में नगर थाना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, एएसआई शंभुनाथ सिंह, एएसआई प्रवीण कुमार, एएसआई जोगिन्द्र सिंह के साथ नगर थाना के पुलिस बल और बिहार एसटीएफ की टीम शामिल थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास :

1- वैशाली सदर थाना कांड स० – 780 / 2020, दि०-25.11.20, धारा – 08 / 12 (बी) (ii) / 25/29 NDPS ACT
2- वैशाली सदर थाना कांड स० – 762 / 2020 दि0-18.11.20, धारा-392 भा0द0वि0
3- वैशाली सदर थाना कांड स० – 269 / 24, दि०-29.04.2024, धारा-392 भा0द0वि0
4- वैशाली सदर थाना कांड स० – 271 / 24, दि0 – 01.05.24, धारा-394 / 307 / 302 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधि0 | 5- वैशाली सदर थाना कांड स० – 285 / 2024, दि0 06.05.2024, धारा-399 / 402 / 412 भा0द0वि० एवं
25 (1-बी) ए /26/35 शस्त्र अधि0 एवं 08/12 (बी) (ii) / 25 / 29 NDPS ACT
6- वैशाली सदर थाना कांड स०-367 / 2024, दि0 07.06.2024 धारा-399 / 402 / 412 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26 / 35 शस्त्र अधि0
7- ताजपुर थाना कांड स० – 251 / 2024, दि० – 28.11.2024, धारा-310 (5) / 310 (4) भा०न्या०वि० एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26 / 35 शस्त्र अधि0

Leave a Comment