Samastipur : समस्तीपुर नगर थाना की पुलिस ने शहर के ताजपुर रोड में विनिता मार्केट स्थित शंकर ड्रग एजेंसी में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दवा दुकान के एक कर्मी के घर से चोरी के 2 लाख रुपये बरामद किया है। हालांकि इस दौरान आरोपी कर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस उसके पत्नी व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में गुरुवार को एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित शंकर ड्रग एजेंसी में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने शटर तोड़कर दुकान से नगद दो लाख रुपये और दवाओं की चोरी कर ली थी। इस मामले में दुकान मालिक कृष्ण कुमार मिश्र ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसमें दुकानदार द्वारा अपने ही एक कर्मी राम शंकर कुमार, जो पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली का रहने वाला है, को आरोपित किया गया था।
जिसके बाद नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी कर्मियों से पूछताछ की और आरोपी राम शंकर को हिरासत में लिया। जिसके बाद आरोपी राम शंकर कुमार के घर से चोरी हुई दो लाख रुपये नगद बरामद कर ली गई। हालांकि इस दौरान राम शंकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी और सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दवा दुकानदार कृष्ण कुमार मिश्र मंगलवार की सुबह जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे। तो दुकान का शटर टुटा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की जांच की। वहीं मामले में दूकानदार के बयान पर संदिग्ध अभियुक्त राम शंकर कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
इसके बाद पकड़े गये आरोपित पर दबिश बनाई गयी। तब उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार की रात पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली स्थित उसके ससुराल में घर के अंदर से जमीन खोदकर दो लाख बरामद किया गया। इस दौरान मुख्य आरोपी राम शंकर कुमार चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।