Samastipur

Govt School Samastipur : समस्तीपुर में शिक्षकों ने छात्राओं से बनवाया चिकन, जमकर हंगामा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Govt School Samastipur : समस्तीपुर में शिक्षकों ने छात्राओं से बनवाया चिकन, जमकर हंगामा.

 

 

समस्तीपुर ज़िले के बिथान थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय उजान में शुक्रवार की संध्या विद्यालय पठन पाठन समाप्ति के बाद प्रधानाध्यापक एवं चार अन्य शिक्षकों के कहने पर प्लस टू की छात्राओं से विद्यालय में चिकन (मुर्गा) बनबाया गया.

   

चिकन बनने के बाद देर संध्या तक बच्ची घर नहीं पहुंचने पर कई अभिभावक अपनी बच्ची को खोजबीन करते हुए विद्यालय पहुंचे. जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य चार शिक्षक देखा गया. छात्राओं को विलंब से घर नहीं पहुंचने के बारे में पूछा गया तो, बताया कि घर चले जाने की बात कही गई. वहीं, विद्यालय में खेल रहे छोटे बच्चों ने बताया कि दीदी को सर ने शौचालय रूम में बंद कर दिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शौचालय से बच्ची को निकाल कर घर भेजवाया. आक्रोशित ग्रामीण देर रात्रि तक हंगामे करते रहे.

घटना की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा को दूरभाष के माध्यम से दी गयी. बीइओ के कहने पर ग्रामीणों ने सभी शिक्षकों को रात में छोड़ दिया. शनिवार को दिन के दो बजे विद्यालय परिसर में ग्रामीणों एवं अभिभावकों के बीच एक बैठक हुई. जिसमें ग्रामीणों ने शिक्षकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की.

बीईओ ने आश्वासन दिया कि गलती करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शांत किया. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों पर कार्यवाही नहीं होने पर सोमवार के दिन विद्यालय में ताला बंद किया जायेगा. बीईओ श्री मिश्रा ने बताया कि घटना सत्य है. वरीय अधिकारियों को संज्ञान में दिया गया है. दोषी प्रभारी प्रधानाध्यापक व घटना में संलिप्त अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Comment