Bihar

Breaking : प्रशांत किशोर के नेतृत्व में सीएम आवास पर जा रहे BPSC अभ्यर्थियों के मार्च को पुलिस ने रोका, सड़क पर बैठे छात्र.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Breaking : प्रशांत किशोर के नेतृत्व में सीएम आवास पर जा रहे BPSC अभ्यर्थियों के मार्च को पुलिस ने रोका, सड़क पर बैठे छात्र.

 

BPSC 70वीं परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया गया। जिसमें जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। जिसके बाद मार्च निकालने पर सहमति बनी। गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च निकाला गया, जिसमें पीके भी शामिल थे। लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास मार्च को रोक दिया है।

 

 

जिसके बाद छात्र सड़क पर बैठ गए हैं। सड़क जाम होने से बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं। उन्हें रूट डायवर्ट कर पुलिस निकालने में जुटी है। मौके पर सिटी एसपी स्वीटी सहरावत सहित भारी पुलिस बल मौजूद। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। वज्रवाहन और वाटर कैनन की तैनाती की गई है। छात्रों की मांग है कि परीक्षा फिर से आयोजित की जाए।

 

पिछले कई दिनों से छात्र पटना के गर्दनीबाग में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।जेपी गोलंबर पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। मोबाइल की लाइट जलाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हें समझाने में लगे हैंं। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में BPSC अभ्यर्थियों ने मार्च निकाला है, जो गांधी प्रतिमा और मुख्यमंत्री आवास के पास खत्म होगा। छात्रों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर BPSC अभ्यर्थियों के मार्च को रोक दिया है। छात्र सीएम आवास जाने के लिए निकले हैं। इस दौरान पुलिस ने वज्र वाहन और वाटर कैनन तैनात किए हैं।