Dalsinghsarai

Samastipur Crime : समस्तीपुर में लापता किशोरी का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Crime : समस्तीपुर में लापता किशोरी का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका.

 

 

Samastipur Crime News :समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां तीन दिनों से लापता नौ वर्षीय किशोरी का शव शुक्रवार को लोहागीर गांव स्थित जमुआरी नदी से बरामद किया गया। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में खबर फैलते ही नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

   

इस संबंध में उजियारपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दामोदर सहनी की नौ वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के बुधवार की शाम लापता होने के संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है। इसी बीच शुक्रवार को बच्ची का शव लोहागीर गांव से गुजरने वाली जमुआरी नदी पर बने पुल के पास से बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को दामोदर सहनी ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताई थी। इस मामले में संदेह के आधार पर बेलारी के ऑटो चालक सोनेलाल सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसी दौरान पुल के पास लड़की का शव मिलने की खबर मिली।

Leave a Comment