Patori

Samastipur : सरसो के खेत में मिला युवक का शव ! इलाके में सनसनी, पुलिस ने कमरे से बरामद की ये चीजें.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : सरसो के खेत में मिला युवक का शव ! इलाके में सनसनी, पुलिस ने कमरे से बरामद की ये चीजें.

 

Samastipur : समस्तीपुर में एक युवक की गंड़ासा से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। युवक का शव उसके घर के समीप अवस्थित सरसों के खेत से बरामद किया गया है। युवक की पहचान फतेहपुर ग्राम निवासी स्व कंकुर पंडित के पुत्र कैलाश कुमार (30) के रूप में की गई है। घटना पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत स्थित फतेहपुर गांव की है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक किशोर की नजर शव पर पड़ी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी। खबर फैलने के बाद जुटे लोगों ने इसकी सूचना पटोरी थाना को दी। जिसके बाद पटोरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और इस घटना की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को मृतक के कमरे की चौकी पर खून के धुले हुए निशान मिले हैं एवं पुलिस ने कमरे से गड़ासा भी बरामद किया है।

 

 

वहीं घर के आंगन में हाल ही में मिट्टी गिराया गया था। वहां एक गड्ढा खोदा गया था। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि बदमाश पहले शव को मिट्टी में दफनाने का योजना बनाया होगा जब खोदे गए गढ्ढे के नीचे दीवार मिल जाने पर योजना में बदलाव करते हुए घर के पीछे करीब डेढ़ सौ मीटर दूर शव सरसों खेत में फेंक कर फरार हो गया। माना जा रहा है कि बदमाशों ने सोए अवस्था में मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार कर गला काट दिया और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कमरे में बिखरे खून को धोने का प्रयास किया होगा।

वहीं लोगों में चर्चा है कि इतनी बड़ी घटना होने पर भी बगल के लोगों को पता नहीं चला। मृतक घर में दिव्यांग भाई रंगोली पंडित की पत्नी भाभी पूजा देवी एवं दो छोटे छोटे बच्चों के साथ रह रहा था । स्थानीय लोगों की माने तो रात में एक बाइक से कुछ लोग मृतक के घर आया था। जो भाभी पूजा देवी के पहचान का था।

 

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पीओपी के कुशल मिस्त्री के रूप में काफी चर्चित था। माता-पिता के निधन के बाद परिवार का भरण पोषण की जिम्मेवारी मृतक के कंधे पर था। बड़ा भाई दिव्यांग रंगोली पंडित एवं छोटे भाई इंद्र पंडित जो अभी बाहर में रहकर मजदूरी कर रहा है। हाल ही में बहन एवं रिश्तेदार द्वारा युवक का विवाह हाजीपुर में तय हुआ था जो फरवरी माह के अंत में होने वाला था। जिसे भी हत्या का वजह माना जा रहा है।

वहीं लोगों में चर्चा है कि युवक काम के सिलसिले में अधिकांश समय घर से बाहर रहता था। वहीं घर पर कई अनजान लोगों का आना-जाना होता था। वैसे मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन देने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। मृतक की भाभी और बच्चों को पूछताछ के लिए पटोरी थाना पर लाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।