SBI PO Recruitment 2024 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। SBI ने 600 पदों पर PO यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि अगर आप इस भर्ती के तहत चयनित होते हैं तो आपको 18 लाख रुपये सालाना से ज्यादा की सैलरी मिलेगी। ऐसे में इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी यहां देखें :
SBI में PO के लिए कितनी वैकेंसी हैं ?
SBI में PO के लिए कुल 600 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें जनरल के लिए 240 पद, OBC के लिए 158 पद, EWS के लिए 58 पद, SC के लिए 87 पद और ST के लिए 57 पद हैं, इसके अलावा 14 बैकलॉग पद हैं।
SBI PO के लिए क्या है योग्यता ?
एसबीआई में पीओ बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर में हैं, तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस भर्ती में चयनित हो जाते हैं और ग्रेजुएशन पास नहीं कर पाते हैं, तो आपका चयन रद्द कर दिया जाएगा।
एसबीआई पीओ के लिए आयु सीमा क्या है ?
एसबीआई में पीओ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है, हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
एसबीआई पीओ के लिए आवेदन शुल्क क्या है ?
एसबीआई पीओ भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के लोगों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
एसबीआई पीओ के लिए कैसे होगा चयन ?
एसबीआई में पीओ की भर्ती के लिए चयन तीन चरणों की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है, इसमें पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होते हैं, इसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट होता है और इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड होता है।
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का परीक्षा पैटर्न क्या है ?
एसबीआई पीओ की प्रीलिम्स या प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ रूप में होते हैं। इसके बाद मेन्स परीक्षा होती है, इसमें 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न और 50 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा होती है।
एसबीआई पीओ बनने पर कितनी मिलेगी सैलरी?
एसबीआई में पीओ पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड 1 के तहत 48480 रुपये का एडवांस वेतन मिलेगा, इसके अलावा उन्हें डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, एनपीएस, एलएफसी, मेडिकल, रेंट समेत अन्य सुविधाएं और भत्ते मिलेंगे। वहीं आपको बता दें कि मुंबई सेंटर में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 18.67 लाख तक सीटीसी मिलेगा।