Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में सीबीएसइ ने शिक्षकों को दिया तनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में सीबीएसइ ने शिक्षकों को दिया तनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण.

 

 

प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों के लिए “तनाव प्रबंधन ” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. पांच घंटे के इस शिविर में विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर, शिक्षक किस तरह से तनाव रहित रह सकते हैं. इसके गुण सिखाये गये. विदित हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर स्कूलों के शिक्षकों को 50 घंटे का प्रशिक्षण विभिन्न विषयों पर दिया जाता है.

   

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियुक्त प्रशिक्षक ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने बताया प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों को बारीकी से सीख कर वर्ग कक्ष में इसका पालन करें. ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य सफल हो सके. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक अनुभवी हैं लेकिन समय-समय पर आपको बेहतर शिक्षा के लिए ऊर्जा भरने का काम प्रशिक्षण का होता है.

मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, अमित किशोर राय, भारती किशोर राय, चंद्रशेखर झा, रोहित कुमार, योगानंद मिश्रा, दयाशंकर, मृत्युंजय कुमार, सुमन चौधरी, राज कुमार मिश्र, सुधीर कुमार, आशुतोष कुमार झा आदि मौजूद थे.

Leave a Comment