उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर बहिरा चौर स्थित एनएच 28 से गुजर रहे एक बैंक कर्मी से उनकी बाइक बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिये. घटना मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे की बताई गई है. पीड़ित बैंक कर्मी की पहचान बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र के बनहार गांव निवासी विपिन कुमार सिन्हा के पुत्र साहिल कुमार के रूप में बताया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित कर्मी ताजपुर स्थित एचडीएफसी बैंक से ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे.
जब वे सातनपुर चौक से आगे बढ़कर बहिरा चौर के बीच सड़क से गुजर रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल सटाकर बाइक से उतार दिया और उनकी बाइक लेकर फरार हो गया. पीड़ित कर्मी ने उजियारपुर थाना को घटना की सूचना दी. पुलिस ने बैंक कर्मी के आवेदन पर घटना का केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान में जुट गई है.
बता दें कि सातनपुर बहिरा चौर से लेकर आजाद चौक चांदचौर के बीच पुलिस की गश्ती वाहन हमेशा घूमती रहती है. इसके बावजूद गत तीन माह के भीतर इस सड़क पर लूट और छिनतई की कई घटनाएं घट चुकी है.