Bihar Aadhaar Centre : डाक विभाग बिहार में और 500 आधार केंद्र खोलेगा.

आधार कार्ड बनवाना और उसमें सुधार करवाना अब और आसान हो जाएगा। डाक विभाग ने राज्य भर के हर ब्लॉक में आधार प्वाइंट खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत राज्यभर में पांच सौ आधार प्वाइंट को बढ़ाया गया है। जबकि पहले से 403 आधार कार्ड प्वाइंट चल रहा है। इससे कुछ दिनों में राज्यभर में 903 आधार कार्ड प्वाइंट हो जाएगा। यह काम डाक विभाग 30 सितंबर तक पूरा कर लेगी। इससे राज्य के हर कोने में आधार कार्ड बनाना और उसमें सुधार काफी आसान हो जाएगा।

   

इसकी जानकारी मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनवाना और आसान किया जा रहा है। आम लोगों को आधार संबंधी हर तरह की सुविधा मिले, इसके लिए आधार प्वाइंट की संख्या बढ़ाई गई है। पांच सौ और आधार प्वाइंट खुलेंगे। इससे राज्यभर में अब 903 आधार प्वाइंट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आएं दिन इसकी मांग होती थी। इसको देखते हुए आधार प्वाइंट बढ़ाया गया है।

72 मोबाइल किट अब करेगा काम वहीं डाक विभाग द्वारा मोबाइल किट की संख्या भी बढ़ाई गयी है। अभी तक 32 मोबाइल किट काम कर रहा था। लेकिन अब 40 मोबाइल किट बढ़ाया गया है। जिससे मोबाइल किट की संख्या अब राज्यभर में 72 हो जाएगी। मोबाइल किट की संख्या बढ़ने से कैंप लगाना आसान हो जाएगा।

 

अनिल कुमार ने बताया कि जहां से भी कैंप लगाने के लिए आवेदन आएंगे, वहां पर कैंप लगाया जा सकेगा। ऐसे में मोबाइल किट की संख्या बढ़ने से कैंप लगाने में आसानी होगी। एक बार में कई जगहों पर मोबाइल किट भेजा जा सकेगा।

   

Leave a Comment