Patori

Samastipur : समस्तीपुर में पिस्तौल के बल पर डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में पिस्तौल के बल पर डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट.

 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मी सुशांत कुमार से डिलीवरी देकर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 20 हजार रुपये नकद और 30 हजार रुपये का सामान लूट लिया। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यह घटना मोहिउद्दीन नगर के बिशनपुर बेरी मछली बारी बाबा चिमनी के पास घटित हुई। सुशांत कुमार, जो फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी कर्मी के रूप में कार्यरत हैं, जौनापुर से डिलीवरी देकर वापस लौट रहे थे। अचानक, पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उन्हें रोका और पार्सल की बात कहकर उनके बैग छीनने लगे। सुशांत ने प्रतिरोध करने की कोशिश की और एक बदमाश को जमीन पर पटक भी दिया, लेकिन तभी दूसरे बदमाश ने पीछे से पिस्तौल तान दी, जिससे सुशांत डर गए। इसके बाद, बदमाशों ने उनसे नकद, मोबाइल और अन्य कीमती सामान छीन लिया और जौनापुर गंगा दियारा की ओर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम को तुरंत भेजा गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।