Samastipur Zila Parishad : समस्तीपुर जिला परिषद ने 72 करोड़ की योजनाओं की दी स्वीकृति.

समस्तीपुर जिला परिषद की सामान्य बैठक में विकास के नए आयाम जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बैठक में 72 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनसे जिले की बुनियादी संरचनाओं और सेवाओं में सुधार लाने का लक्ष्य रखा गया है।

   

समस्तीपुर जिला परिषद की बैठक में 2024-2025 की वार्षिक कार्य योजना के तहत 22 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, पूर्व से स्वीकृत 50 करोड़ रुपये की योजनाओं को भी तेजी से क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने की और इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं पर सहमति बनी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में शुरू की गई योजनाओं में कार्यरत मजदूरों और आपूर्तिकर्ताओं के लंबित भुगतान को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही, 15वीं वित्त आयोग की अनुदान राशि की पहली किस्त जिले को न मिलने के मामले में सार्थक पहल करने का भी निर्णय लिया गया।

 

बैठक में जिला पार्षदों ने डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के उदासीन रवैये और गलत बयानबाजी पर रोष प्रकट किया और सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया। जिला पार्षदों ने यह भी चेतावनी दी कि आगे ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर वे एकजुट होकर कड़े कदम उठाएंगे। बैठक में अनुपालन प्रतिवेदन समय पर न मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर भी नाराजगी जाहिर की गई और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चस्तरीय अधिकारी से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला परिषद की नियमित बैठकें हर तीन महीने पर आयोजित की जाएं और सात स्थायी समितियों की बैठकें समय पर संचालित हों। इसके साथ ही, भवन निर्माण कार्यों को अविलंब पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

   

Leave a Comment