बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि उत्तर के अधिकांश भागों में आंधी-पानी के साथ गरज-तड़क को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, राजधानी पटना समेत 14 जिलों में गर्म दिन और उत्तरी भागों के 11 जिलों में मेघ गजर्न व तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज में गरज-तड़क के साथ तेज आंधी-पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है।
पटना, गया, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय में गर्म दिन रहने के साथ उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है।