समस्तीपुर में मानसून की बारिश के साथ ही नेपाल में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे जलस्तर में वृद्धि हो रही है। इस स्थिति के बावजूद, बूढ़ी गंडक और बागमती नदी के तटबंधों की मरम्मत अब तक नहीं की गई है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक और बागमती नदी के तटबंधों की स्थिति बेहद खराब है। तटबंधों पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो मानसून के दौरान बाढ़ का संकेत दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मलिकौली सहित कई जगहों पर बागमती का तटबंध जर्जर हो चुका है, जबकि बूढ़ी गंडक का तटबंध मधुरापुर, मोहनपुर, रामोली, गोपालपुर, बालापुर बासुदेवपुर व भागीरथपुर आदि जगहों पर क्षतिग्रस्त है।
पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है। सीओ शशि रंजन कुमार ने बताया कि तटबंध का निरीक्षण कर रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है, और जल्द ही मरम्मत का काम शुरू होगा। बावजूद इसके, तटबंध किनारे बसे लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से अब तक मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।