Samastipur

Samastipur Filariasis Test : समस्तीपुर में फाइलेरिया जांच को नाइट ब्ल्ड सर्वे आज से शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Filariasis Test : समस्तीपुर में फाइलेरिया जांच को नाइट ब्ल्ड सर्वे आज से शुरू.

 

समस्तीपुर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नाईट ब्लड सर्वे का पुनः आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस सर्वे का उद्देश्य जिले में फाइलेरिया के प्रकोप की जांच करना और आवश्यक उपचार सुनिश्चित करना है।

   

स्वास्थ्य विभाग ने 5 जुलाई से नाईट ब्लड सर्वे कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। प्रत्येक प्रखंड में दो-दो मेडिकल टीम और नगर निगम क्षेत्र में दो टीमें गठित की गई हैं, जिनका लक्ष्य प्रत्येक टीम द्वारा कम से कम 300 लोगों का ब्लड संग्रह करना है।

डीएमओ डॉ. विजय कुमार ने बताया कि 5 से 10 जुलाई तक निर्धारित पंचायतों में रात के समय कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां साढ़े आठ बजे के बाद से लोगों की जांच कर ब्लड संग्रह किया जाएगा। इस दौरान 20 वर्ष से कम उम्र के और गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का ब्लड संग्रह नहीं किया जाएगा।

समस्तीपुर जिले में वर्तमान में 15 हजार से अधिक लोग फाइलेरिया से पीड़ित हैं। डीएमओ के अनुसार, फाइलेरिया रोगियों की पहचान के लिए नाईट ब्लड सर्वे आयोजित किया गया है, ताकि रोगियों का सही समय पर उपचार किया जा सके और दवा खिलाने का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।

Leave a Comment