Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर में रफ्तार का कहर ! अनियंत्रित कार से कुचलकर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : समस्तीपुर में रफ्तार का कहर ! अनियंत्रित कार से कुचलकर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

 

 

Road Accident : समस्तीपुर में एक अनियंत्रित कार से कुचलकर युवक की मौत हो गयी। घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुशियारी से चकमेहसी मुख्य पथ पर हुई, जहां एक कार चालक ने एक युवक को ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सोरमार पंचायत के वार्ड 10 निवासी राम विलास साह पुत्र धर्मेंद्र साह ( 42 ) के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। वहीं चालक सहित उसपर सवार लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

   

इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार की सुबह शव को श्रीनाथपारन चौक पर रखकर जाम कर दिया। वहीं बास बल्ला से घेरकर टायर जलाकर मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान मृतक के परिजन व सड़क जाम में शामिल लोगों ने परना गांव के एक व्यक्ति पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक होने का आरोप लगाते का चालक होने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने घर का शीशा व सीसीटीवी कैमरे आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं मना करने पर उसके एक पड़ोसी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान परना गांव के अवधेश कुमार के रुप में हुई है । जिसे परिजन इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर ले गए।

जाम की सूचना पर अपर थाना अध्यक्ष शेखर सुमन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने जीप सदस्य रवि रोशन कुमार सहित स्थानीय लोगो के पहल पर परिजनो को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment