Samastipur

Young Man Was Brutally Beaten In Samastipur After Being Accused Of Theft : समस्तीपुर में चोरी के आरोप में युवक पर थर्ड डिग्री प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Young Man Was Brutally Beaten In Samastipur After Being Accused Of Theft : समस्तीपुर में चोरी के आरोप में युवक पर थर्ड डिग्री प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला.

 

Young Man Was Brutally Beaten In Samastipur After Being Accused Of Theft : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान से करीब 26 किलो चांदी चोरी के मामले में काम करने वाले स्टाफ मनीष कुमार ने पुलिस और दुकानदार पर अमानवीय पिटाई और थर्ड डिग्री देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक उसे थाने में रखकर प्रताड़ित किया गया और हालत खराब होने पर 5 जनवरी को छोड़ दिया गया।

 

“प्राइवेट पार्ट में सिरिंज से पेट्रोल डाला गया”

पीड़ित मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान सके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया गया, जिसके बाद उसे तेज दर्द और ब्लीडिंग होने लगी। तब जाकर उसे छोड़ा गया और परिजनों द्वारा इलाज के लिए पहले ताजपुर रेफरल अस्पताल, फिर गंभीर स्थिति होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसने यह भी कहा कि उसके पिता संजय पोद्दार और पत्नी को भी थाने में रोककर रखा गया तथा घर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई गहना बरामद नहीं हुआ।

“मालिक ने पहले दोस्तों के साथ मिलकर पिटवाया”

मनीष के अनुसार वह नीम चौक स्थित सोनी फैंसी ज्वेलर्स में एक माह पहले काम पर लगा था। 28 दिसंबर की शाम मालिक ने छत का गेट ठीक करवाया। 29 दिसंबर को जब चोरी की सूचना मिली तो उसे थाने बुलाकर लगातार 4 जनवरी तक मारपीट की गई।

परिवार बोला — “बेटा निर्दोष है”

पीड़ित के पिता संजय पोद्दार ने कहा कि मेरा बेटा चोरी में शामिल नहीं है, फिर भी उसे अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया। हमें न्याय चाहिए।

पुलिस बोली — जांच होगी

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्हें मामला संज्ञान में आया है। पूरी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।