ताजपुर . बंगरा थाना क्षेत्र के ठगवा चौक स्थित एक घर में दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भेरोखडा गांव से दो चोर को पकड़ कर पूछताछ की.

उसकी निशानदेही पर चोरी हुए समान में कुछ जेवरात चोर के घर से बरामद हुई है. इस घटना में शामिल अन्य चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. विदित हो कि एक माह के अंदर आधे दर्जन घरों में चोरी की घटना घट चुकी है.

