Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रशिक्षण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रशिक्षण.

 

स्थानीय अस्पताल के सभागार में शनिवार को 22 सितंबर से आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पोलियो अभियान के दौरान सही तरीके से पोलियो की खुराक पिलाने की जानकारी देना है।

 

बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान प्रत्येक बूथ पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं, दवा से वंचित रह जाने पर बच्चों को अगले 5 दिन घर-घर जाकर कार्यकर्ता पोलियो की खुराक पिलाएंगे । इसके साथ-साथ जानकारी दी गई कि गंगा के निचले रिहायशी इलाकों में जलजमाव के कारण नाव की व्यवस्था के गई है ।

ताकि कोई भी बच्चा अभियान के दौरान छूट नहीं जाय । प्रशिक्षक दिलीप ठाकुर व अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र में अभियान के दौरान 27 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । यह अभियान नौ महीने के बाद पुनः संचालित किया गया है । मौके पर चंदा कुमारी,माही कुमारी, सुनैना कुमारी सोनू कुमारी, सरिता कुमारी, रीना देवी, सुनीता देवी,सुचिता देवी, खुशबू देवी, मीना देवी मौजूद थी।