Samastipur News: समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Samastipur News: समस्तीपुर: पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के दुधुपरा स्थित पुलिस केंद्र में शनिवार को सम्मान समारोह सह बड़ा खाना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने लोकसभा चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त रुप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में एडीएम विनय तिवारी, नगर आयुक्त केडी प्रज्वल, एएसपी संजय पाण्डेय, ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन सहित जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय वरीय व कनीय पदाधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने कहा कि हाल ही में जिले में लोकसभा चुनाव 2024 बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है.

   

इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई और न ही वोटिंग को लेकर कोई विवाद या झगड़ा हुआ. यह जिला प्रशासन व पुलिस के लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन का काम सिर्फ एक व्यक्ति के बेहतर प्रदर्शन से सफल नहीं हो सकता था. इसके लिए हर एक स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग की भावना से कार्य हुआ है. जिला पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मियों ने एक दूसरे के साथ बेहतर समन्वय बनाकर निर्वाचन आयाेग के निर्देश का पालन करते हुए अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. आगे भी विधानसभा चुनाव नजदीक है. भविष्य में इसी प्रकार समन्वय बनाकर काम करते रहेंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने अनुभवों को साझा किया. साथ ही पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सफलता को ध्येय बनाकर किसी काम को करने से कई बार जाने अनजाने गलतियां भी हो जाती है.

 

हमें आत्मचिंतन करना चाहिए. जो सिद्धांत और मूल्य हमने बनाए हैं क्या उनसे भटक तो नहीं गए. इससे गलतियों में सुधार होगा. सफलता महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि काम-काज का तरीका अच्छा होना चाहिए. आचरण में शुचिता और शुद्धता होनी चाहिए. पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों का समाज के प्रति दायित्व है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था से लेकर अन्य कई जिम्मेदारियां है. जिस प्रकार तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. सभी कार्यों में दक्ष होने का प्रयास करना चाहिए. कहा कि मैनेजेरियल स्किल से लीडरशीप स्कील डेवलप करना होगा.

   

Leave a Comment