Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में वाहन से केन बियर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में वाहन से केन बियर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.

 

 

वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर रेलवे गुमटी के समीप से मंगलवार की रात्रि पुलिस ने चार पहिये दो लक्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में केन बियर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार नर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो व एक डस्टर कार पर भारी मात्रा में केन बियर लादकर तस्कर दरभंगा की ओर से आ रहे हैं.

   

बताया कि सूचना मिलते ही वे स्वयं पुलिस बल के साथ मुक्तापुर रेलवे गुमटी के समीप नाकेबंदी कर दी. इसी बीच दोनों गाड़ी आते दिखा जिसे रोकने का इशारा किया गया. इस बीच एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भागने में सफल हो गया. परन्तु तीन लोगों को पकड़ा गया. गाड़ी रोककर तीनो को पकड़कर वाहनों की तलाशी ली गई तो दोनों गाड़ियों से बियरों से भरी करीब दो दर्जन कार्टन व कई तहख़ानों में छुपाकर रखी गई कुल 696 बोतल के सेल फॉर वेस्ट बंगाल निर्मित केन बियर की बोतल बरामद की गई.

वहीं तीनों तस्करों से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना परिचय विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव के रामचन्द्र राय का पुत्र अजीत कुमार व उपेंद्र महतो का पुत्र विपिन कुमार एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही भरपुरा डीह गांव के राजकिशोर मिश्र का पुत्र मणिकांत मिश्र बताया. इन्होंने बताया कि जब्त वाहन व बियर के साथ तीनों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय मे समर्पित किया गया है.

Leave a Comment