Samastipur News: समस्तीपुर में कपड़ा व्यवसायी से लूट मामले में तीन गिरफ्तार.

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक के कपड़ा व्यवसायी से हुई लूट मामले का खुलासा हो गया है. इस घटना में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल बरामद करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने दस हजार नकद भी जब्त किया है. इस बाबत पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया गया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि चार नवंबर की रात को कौवा चौक स्थित श्रीराम वस्त्रालय के संचालक उदय कुमार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.

   

इसी क्रम में कौवा चौक से आगे बढ़ने के बाद पटोरी-चकलालशाही मुख्य मार्ग पर कौवा गांव के समीप बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोका. रुपये से भरा बैग, दुकान की चाबी का बैग, मोबाइल आदि छीन लिये. बैग में बिक्री के दो लाख 65 हजार रुपये एवं कुछ कागजात भी थे. दुकानदार ने साहस का परिचय देते हुए उसका पीछा भी किया. परंतु बदमाश फायरिंग करने लगे. हालांकि, गोली बाइक में जाकर लगी.

हलई पुलिस ने किया लूट कांड का खुलासा, बाइक, पिस्टल और नकदी बरामद
इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने हलई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक टीम बनायी. मामले का खुलासा के लिए कई जगहों पर छापेमारी की. जल्द ही पुलिस को सफलता मिली. तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

 

मामले के अनुसंधानक अभिजीत कुमार सतीश ने बताया कि इस घटना में संलिप्त कौवा निवासी ललन चौधरी के बेटे गुलशन कुमार एवं राजेंद्र राय की बेटे राहुल कुमार एवं चकरमन के छोटे लाल राय के बेटे लाखो राय को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है. अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने बताया कि गुलशन कुमार इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा जनार्दन पासवान, उमेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, संजय कुमार, नागेंद्र कुमार, जफर खान आदि ने सहयोग किया.

   

Leave a Comment