Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 36 घंटे बाद बूढ़ी गंडक नदी से लापता युवक का शव बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में 36 घंटे बाद बूढ़ी गंडक नदी से लापता युवक का शव बरामद.

 

 

पूसा : थाना क्षेत्र के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र के बंगला नंबर- 1 घाट पर छठ पूजा के दिन डूबे युवक के शव को एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की संध्या बरामद कर लिया है. मृत मम्दपुर देवपार निवासी सुरेश पासवान के पुत्र बादल कुमार (19) का शव करीब 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बूढ़ी गंडक नदी से खोजकर निकाला गया.

   

शव को दरवाजे पर लाने के बाद बीडीओ रवीश कुमार रवि एवं प्रभारी सीओ रोहन रंजन ने 20 हजार रुपये का चेक मृतक के पिता को दिया. सामाजिक प्रक्रिया एवं परिस्थिति को भांपते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. छठ पूजा के अवसर पर इस तरह की अप्रत्याशित घटना से मर्माहत मृतक के माता-पिता, बहन एवं परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था.

खोजबीन में एसडीआरएफ हवलदार सुमित कुमार के नेतृत्व में धीरज कुमार, दिलीप महतो, बबलू कुमार, विकास कुमार के अलावा प्रभारी सीओ रोहन रंजन, बीडीओ रवीश कुमार रवि, जिप प्रतिनिधि शिवम कुमार त्रिवेदी, मुखिया नवीन कुमार राय, आपदा मित्र रौशन कुमार यादव, स्थानीय आपदा मित्र ऋषि पासवान, नीरज कुमार, राजेश सहनी, राकेश कुमार, राजू कुमार, दीपक कुमार राय, गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Leave a Comment