Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर शहर के डॉ. अमित गौरव ने डेंटल सर्जरी में हासिल की नई उपलब्धि.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर शहर के डॉ. अमित गौरव ने डेंटल सर्जरी में हासिल की नई उपलब्धि.

 

 

समस्तीपुर शहर में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की गई है। गौरव डेंटल और फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल के डॉ. अमित गौरव ने हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के टूटे हुए जबड़े का सफल इलाज कर लोगों को उम्मीद की नई रोशनी दी है। उनकी कुशल सर्जरी से न केवल मरीज का दर्द दूर हुआ बल्कि वह सामान्य जीवन की ओर लौटने में सक्षम हो गया है।

   

32 वर्षीय जितेंद्र साहनी, जो गोहदा गांव के निवासी हैं, एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस हादसे में उनके जबड़े के तीन-चार स्थानों पर टूट गए थे, जिसके कारण उन्हें बोलने और खाने-पीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। दर्द और असुविधा से जूझते हुए उन्होंने समस्तीपुर के आजाद नगर मोहनपुर स्थित गौरव डेंटल और फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. अमित गौरव से संपर्क किया।

डॉ. अमित गौरव ने अत्याधुनिक ‘बोन प्लेटिंग’ तकनीक का उपयोग कर जितेंद्र के जबड़े का सफल ऑपरेशन किया। इस सर्जरी के बाद जितेंद्र न केवल पूरी तरह से दर्द मुक्त हो गए बल्कि अब वे आसानी से बोलने और खाने-पीने में भी सक्षम हैं। जितेंद्र साहनी ने इस सर्जरी के बाद संतोष जताते हुए कहा, “डॉ. अमित गौरव के इलाज ने मुझे नया जीवन दिया है। मैं उनके चिकित्सा कौशल और समर्पण के लिए अत्यंत आभारी हूँ।”

डॉ. अमित गौरव ने बताया कि इस तरह की सर्जरी समस्तीपुर में ही नहीं, बल्कि बिहार के कई अन्य शहरों में भी दुर्लभ है। गौरव डेंटल और फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल में मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार मुहैया कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंभीर दंत और जबड़े की समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए उनके अस्पताल में सर्जरी की यह सुविधा एक राहत है।

Leave a Comment