Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में पिछले साल से इसबार फलों के दाम 30 फीसदी बढ़े.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में पिछले साल से इसबार फलों के दाम 30 फीसदी बढ़े.

 

 

महापर्व छठ को लेकर फलों का बाजार सजा हुआ है। महंगाई पर आस्था भारी है। लोग केला, सेब, ईंख, नाशपाती, नारियल, डाभ नींबू आदि खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग हर फलों के दाम 20 से 30 फीसदी तक बढ़े हुए हैं। कई लोग कम मात्रा में ही फल खरीद रहे हैं।

   

केला दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि बाजार ठीक-ठाक है। बाजार में दूसरे जगहों से केला का आयात किया गया है। जिससे इस बार कम रेट मिल रहा है। एक केला का घौद 400-500 रुपए में बिक रहा है। पिछले बार इस का रेट अंतिम दिन तक 1000 रुपए तक हो गया था। अभी समय बाकी है। रेट मिल सकता है।

महंगाई के कारण लोग कम फल ले रहे

ईंख दुकानदार विवेक कुमार ने बताया कि इस बार फल का वैसा कारोबार नहीं है। चुकी पूजा के समय बड़े पैमाने पर अस्थाई दुकान खुल जाते हैं, जिससे कारोबार प्रभावित होता है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम कारोबार हो रहा है। महंगाई के कारण लोग काफी कम खरीदारी कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में कारोबार वैसा होने की उम्मीद कम ही दिख रही है।

आस्था का पर्व है, लोग खरीदारी करेंगे ही
ग्राहक सुमित कुमार ने बताया कि यह आस्था का पर्व है। महंगाई चाहे जो हो लोग खरीदारी करेंगे ही। उन्होंने कहा कि डाभ नीबू पिछले वर्ष मात्र 20-30 रुपए जोड़ा मिल रहा था। इस बाद 50 रुपए जोड़ा बिक रहा है। इसके साथ ही अन्य फलों के दाम भी बढ़े हुए हैं।

Leave a Comment