Samastipur

Samaastipur News: समस्तीपुर में छठ घाट बनाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samaastipur News: समस्तीपुर में छठ घाट बनाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत.

 

वारिसनगर प्रखंड के धनहर गांव के प्राथमिक विद्यालय यादव टोल मिल्की के एचएम राकेश कुमार साफी व उमवि धनहर में सहायक शिक्षिका रेणु कुमारी के इकलौते पुत्र प्रणव कुमार उर्फ भोला (15) मंगलवार की दोपहर छठ घाट बनाने के दौरान डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ धनहर चौर स्थित नयकी पोखर में छठ घाट बनाने निकला था.

   

घटना के संबंध में ग्रामीण बताते हैं कि प्रणव दोपहर तीन-चार दोस्तों के साथ तालाब में छठ घाट बनाने निकला था. इसी दौरान दो दोस्त जेसीबी से किये गये गड्ढे में डूबने लगे. अन्य दोस्तों ने तो किसी तरह एक को बचा लिया. परंतु भोला गहरे पानी में समा गया. बच्चे दौड़कर इसकी सूचना अगल-बगल के लोगों को दी. सूचना पर परिजन भी वहां पहुंचे.

डूबे बालक को पानी से बाहर निकालकर एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लाकर दाह-संस्कार कर दिया. इस दौरान परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से ढांढस बंधाने वालों का भी कलेजा फट रहा था.

   

Leave a Comment