Samastipur

The Second Bridge Over The Burhi Gandak River : समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक पर बनेगा दूसरा पुल, पुराने लोहे के पुल को तोड़ने का काम शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

The Second Bridge Over The Burhi Gandak River : समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक पर बनेगा दूसरा पुल, पुराने लोहे के पुल को तोड़ने का काम शुरू.

 

The Second Bridge Over The Burhi Gandak River : समस्तीपुर शहर के बीचों-बीच बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी पर दूसरे पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज़ादी से पहले बना लोहे का पुल तोड़ा जा रहा है। इसी स्थान पर लगभग 48 करोड़ रुपये की लागत से 176 मीटर लंबा नया पुल तैयार किया जाएगा।

 

यह पुल समस्तीपुर और दरभंगा जिले को जोड़ने वाली लाइफलाइन माना जाता है। नए पुल के निर्माण से मगरदही घाट के लचका पुल पर लगने वाले स्थायी जाम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

सीएम ने लिया था जायजा, कैबिनेट से मिली मंजूरी

बताया गया है कि पुल के निर्माण में करीब तीन साल लगेंगे। पिछले वर्ष प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल का जायजा लिया था और नए ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी थी। बाद में राज्य कैबिनेट से भी प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इसके बाद पुराना लोहे का पुल तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।

जाम और सड़क हादसों की समस्या होगी कम

फिलहाल नदी पर एक ही पुल होने से रोजाना भारी जाम लगता है, खासकर मगरदही घाट क्षेत्र में घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आम लोगों, छात्रों और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

नए पुल के साथ ही मगरदही घाट पर एक बड़े गोलंबर (राउंडअबाउट) का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और सड़क हादसों में भी कमी आने की उम्मीद है।