Railway Alert Regarding New Year : नए साल के जश्न को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंडल से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग की जा रही है। बुधवार को साल के आखिरी दिन समस्तीपुर जंक्शन पर जीआरपी इंस्पेक्टर वीरबल राय और आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर बीपी चौधरी के नेतृत्व में व्यापक सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान विभिन्न ट्रेनों के साथ प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध दिखे यात्रियों के सामानों की जांच की गई। मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया गया। हालांकि, चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।

बताया गया है कि नए साल पर जश्न मनाने के लिए झारखंड और उत्तर प्रदेश से कुछ लोग ट्रेन की बोगियों के माध्यम से शराब लाते हैं। इसीको देखते हुए यह अभियान चलाया गया। वैशाली एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, समस्तीपुर–कटिहार पैसेंजर समेत कई ट्रेनों में तलाशी ली गई।
दिसंबर में शराब तस्करी के 20 मामले दर्ज
जीआरपी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर वीरबल राय ने बताया कि समस्तीपुर जंक्शन पर शराब और हथियार की तस्करी की आशंका को देखते हुए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दिसंबर महीने में शराब से जुड़े कुल 20 मामले दर्ज किए गए हैं।
इन मामलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि नया साल नजदीक आते ही शराब कारोबारी बाहर से शराब मंगवाकर स्टॉक करने लगते हैं, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है।


