Samastipur

27 year old Record Was Broken In Samastipur : समस्तीपुर में शिमला मनाली जैसी ठंड 27 साल में सबसे कम 3.8°C; घना कोहरा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

27 year old Record Was Broken In Samastipur : समस्तीपुर में शिमला मनाली जैसी ठंड 27 साल में सबसे कम 3.8°C; घना कोहरा.

 

27 year old Record Was Broken In Samastipur  : समस्तीपुर जिले में इस समय पहाड़ों जैसी ठंड पड़ रही है। घने कोहरे और शीतलहर से ठिठुरन काफी बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 27 वर्षों में सबसे कम है। कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह गई।

 

मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा?

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि उत्तर-पश्चिम से आ रही ठंडी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति बनी है।
आगामी 2–3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। दिन में धूप निकलने पर थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन रात का तापमान और गिरेगा। सुबह में घना कोहरा रहेगा।

सुबह 10 बजे तक वाहन चालक हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चला रहे थे। कोहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी साफ दिखाई दे रहा है।

ट्रेनों की रफ्तार पर असर स्वतंत्रता सेनानी 8 घंटे लेट

कोहरे के कारण समस्तीपुर रूट की कई अहम ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) — 8 घंटे लेट

वैशाली एक्सप्रेस (15566) — 5 घंटे लेट

अवध असम (15910) — 2 घंटे 15 मिनट लेट

आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) — 2 घंटे लेट

साबरमती एक्सप्रेस (19165) — 1 घंटा 20 मिनट लेट

गोंदिया एक्सप्रेस (15232) — 1 घंटा लेट

रेलवे के मीडिया प्रभारी आर.के. सिंह ने बताया कि देरी घने कोहरे और लो-विजिबिलिटी के कारण हो रही है। हालांकि अप लाइन की अधिकांश ट्रेनें समय पर चलाई जा रही हैं।

लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

सुबह-शाम गर्म कपड़े अनिवार्य पहनें

वृद्ध, बच्चे और बीमार लोग घर से कम निकलें

वाहन चलाते समय फॉग-लाइट/हेडलाइट का उपयोग करें

खुले में आग जलाते समय सावधानी बरतें