समस्तीपुर नगर निगम के आधा दर्जन वार्डों में पीसीसी सड़कों का उद्घाटन महापौर अनिता राम द्वारा किया गया। उद्घाटन के साथ ही इन सड़कों को आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है। उद्घाटित सड़कों में वार्ड संख्या 04 में लाल बाबू साह के घर से अशोक साह के घर तक, वार्ड संख्या 32/33 में भोला साह चौक से डॉ. जमाल के घर तक, और वार्ड 32 में रविन्द्र कुमार के घर से मुख्य सड़क तक नाला एवं सड़क निर्माण शामिल है।

इसके अलावा, वार्ड संख्या 11 में जटाधारी राय के घर से आनंद राय के घर तक पीसीसी सड़क का ऊंचीकरण तथा तिरहुत अकादमी के पास भवानी नर्सिंग रोड पर नाला और सड़क का निर्माण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहा।

उद्घाटन समारोह में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य धीरज कुमार शर्मा, गौतम कुमार, रंजीत कुमार दास, मोहम्मद चांद सहित कई स्थानीय वार्ड पार्षद एवं नागरिक उपस्थित थे। इनमें ममता कुंवर, रूबी कुमारी, अनिल कुमार गुप्ता, पुनम देवी, सुरेश कुमार और अन्य प्रमुख लोगों की भागीदारी रही।

