Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर रेलवे अस्पताल की टीम ने ट्रेन में ही कराया सुरक्षित प्रसव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर रेलवे अस्पताल की टीम ने ट्रेन में ही कराया सुरक्षित प्रसव.

 

 

बरौनी से चंडीगढ़ जा रही 15903 चंडीगढ़ एक्सप्रेस में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम ने ट्रेन में ही सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और परिवार सहित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

   

रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि ट्रेन में अनिल कुमार की पत्नी रजनी देवी को प्रसव पीड़ा की सूचना 12:50 बजे रेलवे इंक्वायरी से मिली थी। सूचना मिलते ही डॉ. पायल मिश्रा के नेतृत्व में मेडिकल टीम, जिसमें डॉ. अभिनव और नर्सिंग स्टाफ रेखा, राजेश, परमीला, और दीपेश शामिल थे, ने स्टेशन पर पहुंचकर महिला का सुरक्षित प्रसव ट्रेन में ही करवाया।

प्रसव के बाद मां और बच्चे को आवश्यक दवाएं दी गईं और उन्हें सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Comment