Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण.

 

प्रखंड अंतर्गत रोसड़ा विधायक बिरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को ठनका चौक, बल्लीपुर, परशुराम होते हुए हासोपुर तक एवं ठनका चौक से शंकरपुर पंचायत के औडा बाध तक चल रहे आरडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण करीब 11 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

 

सड़क निर्माण करीब 9 करोड़ 1 लाख से किया जा रहा है। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा लंबे समय से क्षेत्रीय लोग इस सड़क निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। सड़क निर्माण कार्य से आसपास के कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है।