Samastipur : समस्तीपुर में विवाहिता की अधजली लाश बरामद, पति ने कर ली थी दूसरी शादी.

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता का आधा जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

   

मृतका ज्योति कुमारी, जो पतैली पंचायत के दिनकर चौधरी की पत्नी थीं, का शव उनके मायके वालों ने जमुआरी नदी के किनारे अधजली स्थिति में पाया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई, जिसने शव के अवशेषों और हड्डियों को अपने कब्जे में लिया। एसपी अशोक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतका ज्योति का अपने ससुराल में लगातार विवाद होता रहता था। उनके मायके वालों का कहना है कि दिनकर चौधरी द्वारा दूसरी शादी करने के बाद से ही ज्योति के साथ घरेलू विवाद बढ़ते गए। वे आरोप लगाते हैं कि बीती रात ज्योति की हत्या कर, मामले को दबाने के उद्देश्य से उसके शव को चोरी-छिपे जलाने की कोशिश की गई। सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी, उन्होंने मृतका के मायके वालों को सूचना दी। जब ज्योति के परिजन वहां पहुंचे, तो ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए थे।

 

मृतका के मायके वालों ने बताया कि ज्योति की शादी करीब चार साल पहले दिनकर चौधरी के साथ हुई थी। दिनकर चौधरी मजदूरी करता है और उसकी दूसरी शादी के बाद ज्योति को लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। यह भी कहा जा रहा है कि घटना के समय ज्योति की चीखें सुनकर आसपास के लोगों को शक हुआ, जिसके बाद इस दुखद घटना का खुलासा हुआ।

   

Leave a Comment