Samastipur : सायन कुणाल ने बिस्कोमान के जिला प्रतिनिधि के रूप में किया नॉमिनेशन.

पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के बेटे और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल ने राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ाने का संकेत दिया है। उनकी यह पहल न केवल राजनीतिक सफर की शुरुआत है, बल्कि सहकारी क्षेत्र में नई सोच और दृष्टिकोण लाने का भी प्रयास है।

   

सायन कुणाल ने गुरुवार को संयुक्त भवन स्थित कार्यालय में बिस्कोमान के जिला प्रतिनिधि पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस पद के लिए मतदान शुक्रवार को होगा। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में सायन ने अपने उद्देश्यों और योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि देश में अमूल ब्रांड की सफलता से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने सुधा ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की योजना बनाई है। उनका मानना है कि मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में दूध उत्पादन में अग्रणी सुधा को देशभर में पहुंचाने के लिए बिस्कोमान एक मजबूत मंच हो सकता है।

सायन ने उदाहरण देते हुए बताया कि अमूल ब्रांड गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कैसे लोगों की रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि अमूल की तर्ज पर काशी में प्रसाद निर्माण जैसे सफल प्रयासों को देखकर सुधा के लिए कुछ ऐसा ही करने की प्रेरणा मिली।

 

अगर वे चुनाव में जीतते हैं, तो उनका लक्ष्य सुधा ब्रांड को नए बाजारों में ले जाना और दुग्ध उत्पादन से जुड़े किसानों की स्थिति में सुधार लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सहकारी क्षेत्र में काम करने का यह पहला कदम है और वे इसे गंभीरता और समर्पण के साथ आगे बढ़ाएंगे।

   

Leave a Comment