Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना ने किया निरीक्षण, किसानों को किया जागरूक

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना ने किया निरीक्षण, किसानों को किया जागरूक

 

गन्ना फसल की बंधाई, जड़ों पर मिट्टी चढ़ाई एवं गन्ने की खेतों से लत्ती की कटाई करने की जरूरत है. नहीं तो गन्ने के उत्पादन पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. उक्त बातें चीनी मिल के उपमहाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने किसानों के खेतों के भ्रमण के दौरान कही. उन्होंने कहा गन्ना फसल की बंधाई करने से गिरने की संभावना कम हो जाती है व जड़ों पर मिट्टी चढ़ाने से पौधे में मजबूती आ जाती है. गन्ना फसल गिरने से ज्यादा प्रभावित होता है, तो गन्ने के पौधे में लाल सरल रोग का प्रकोप भी बढ़ जाता है. जिसका उपचार करना जरूरी होता है. पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए कर्मचारियों को किसानों के संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.

   

पदाधिकारी ने गन्ना खेतों का भ्रमण कर फसल के बेहतर फसल प्रबंधन को लेकर किसानों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि गन्ना खेतों के सर्वे कार्य पूरा हो गया. चीनी मिल के कर्मी किसानों के दरवाजे पर जाकर गन्ना फसल प्रभेद व रकबे की जानकारी दे रहे हैं. ताकि पारदर्शिता बनी रहे. गन्ना खेतों की पैमाइश जीपीएम सिस्टम से की गई है. जीपीएस मशीन से खेत पर खड़े होकर खेतों का सर्वे किया गया. सर्वे में एकत्र डाटा चीनी मिल के सॉफ्टवेयर में अपलोड किया गया है. किसानों को इस संबंध में कोई परेशानी है, तो तत्काल आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

   

Leave a Comment