समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के नकुनी अतापुर गांव में मंगलवार दोपहर बांसवाड़ी में होमगार्ड के जवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान गांव के प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह (22) के रूप में की गई है।
घटनास्थल के पास ही एक देसी कट्टा भी लावारिस स्थिति में मिला है। वहीं, सूचना मिलते ही हसनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
कुणाल कुमार सिंह गांव में ही करीब 3 वर्ष पूर्व सुशील कुमार सिंह नमक होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या मामले में जेल गया था। हालांकि बाद में पुलिस के सुपरविजन में निर्दोष करार दिया गया था।
घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर करीब 3:00 बजे लोगों ने नकुनी अतापुर गांव के बांसवाड़ा में खून से लथपथ कुणाल का शव देखा। कुणाल के सिर में सामने से गोली मारी गई है। हल्ला होने के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी हसनपुर पुलिस को दी गई।
मौके पर हसनपुर पुलिस पहुंची तो शव के पास कट्टा भी रखा हुआ था। हसनपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। हत्या किस कारण से हुई है इसके बारे में अभी परिवार या पुलिस की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है।
रोसरा की डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।