Telecom News: मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाला हर शख्स इन दिनों एक बात जरुर कहता है कि भाई रिचार्ज बहुत महंगा हो गया. आप जानते हैं कि वह ऐसा क्यों कह रहा है. दरअसल, भारत की प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम महंगे कर दिए हैं. हालांकि, इन सबके बीच आपको बीएसएनएल की गूंज भी खूब सुनाई दे रही होगी. लोग प्राइवेट कंपनी का सिमकार्ड छोड़कर बीएसएनएल की तरफ जा रहे हैं.
जैसा कि आपको पता है कि एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान पर 20 से 30 फीसदी रेट की बढ़ोतरी की है. जिसकी वजह से बहुत सारे यूजर एयरटेल और जियो के सिम को बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हैं. यही हाल पूरे देश में है. बिहार में भी लोग बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे हैं.
भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की दूर संचार कंपनी बीएसएनएल पूरी तरह से स्वदेशी है. 4G मोबाइल सेवा के तहत पूरे बिहार में 4G के 113 नए बीटीएस लगाया गया है और वह चालू हो गए हैं. इतना ही नहीं अभी इसी महीने 4G के 400 अतिरिक्त बीटीएस लगाए जाएंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि इसी साल दिसंबर तक पूरे बिहार में 4G सेवा शुरू होने की उम्मीद है.
बीएसएनएल बिहार सर्किल मुख्य महाप्रबंधक शंकर प्रसाद के अनुसार, बिहार में बीएसएनएल के 4G सिम की बिक्री में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है. पिछले एक हफ्ते में करीब 30,000 से अधिक नए ग्राहक जुड़े हैं. इतना ही नहीं हर दिन करीब 8 से 10 हजार बीएसएनएल की 4G सिम बिक रहे है.