Samastipur

Samastipur School Teacher : समस्तीपुर में संदिग्ध हालत में BPSC शिक्षिका की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur School Teacher : समस्तीपुर में संदिग्ध हालत में BPSC शिक्षिका की मौत.

 

 

समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड में एक महिला शिक्षक की अचानक हुई मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। हाल ही में सरकारी सेवा में चयनित हुई शिक्षिका की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों की माने तो घटना संदिग्ध है और पूरी सच्चाई सामने आने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।

   

जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सर्दभैरों गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका डिंपल कुमारी की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। 28 वर्षीय डिंपल, रोहतास जिले के सासाराम स्थित मोहद्दीगंज गांव की रहने वाली थीं और BPSC के माध्यम से वर्ष 2023 में नियुक्त हुई थीं।

मृतका के छोटे भाई राजेश कुमार ने बताया कि नौकरी लगने के बाद डिंपल मोहिउद्दीन नगर के सुधीर कुमार झा के मकान में किराए पर रहने लगी थीं। कुछ समय तक उनकी छोटी बहन भी उनके साथ रही, लेकिन होली के बाद वह घर लौट गई थी और डिंपल अकेली रहने लगीं। रविवार रात मकान मालिक ने फोन कर बताया कि डिंपल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जब परिवार के लोग समस्तीपुर पहुंचे, तो वे बेहोशी की हालत में थीं और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। अफसोस कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने भी फिलहाल मौत के कारण पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी,” उन्होंने कहा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है। कुछ लोगों का मानना है कि अकेले रहने की वजह से डिंपल पर मानसिक दबाव हो सकता है, जबकि कुछ अन्य लोग घटना में किसी साजिश की आशंका भी जता रहे हैं।

Leave a Comment