Samastipur Road Accident : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कंप्यूटर क्लास जा रहे छात्र की जान चली गई। हादसा कल्याणपुर-बिरौली मुख्य सड़क पर हुआ, जहां स्कूटी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्लास जाते वक्त हुआ हादसा :

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लदौरा गांव निवासी सुरेश कुमार के 17 वर्षीय बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायल छात्र मुकेश सिंह का बेटा सुधांशु कुमार है, जिसका इलाज कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त स्कूटी से कंप्यूटर क्लास के लिए निकले थे। घर से थोड़ी दूर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल :

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी सुधांशु को स्थानीय लोगों ने तुरंत पीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। फिलहाल परिवार ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

आक्रोश में लोगों ने सड़क किया जाम :
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कल्याणपुर-बिरौली पथ को जाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम को हटवाया। प्रशासन ने मृतक के आश्रित परिवार को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी है।
पुलिस ने कहा — कार्रवाई होगी :

सदर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। लोगों ने घटना के विरोध में सड़क को जाम किया था, जिसे शांतिपूर्वक समाप्त कराया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

