Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में शनिवार की शाम एक सड़क हादसे में ट्रक से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनिया सूर्यकंठ भिड़ी टोल के वार्ड नंबर-47 की है। मृतक की पहचान गांव के ही सरोज कुमार सिंह के 10 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और चालक को बंधक बना लिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक निर्माण सामग्री (गिट्टी) उतारने के बाद लौट रहा था, तभी गौरव खेलते हुए सड़क पार कर रहा था और ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घटना के बाद भाग रहे चालक और खलासी को लोगों ने पकड़कर बंधक बना लिया। हालांकि इसमें से एक ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर भाग गया।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। जिससे राहगीरों को भी परेशानी हुई। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।


घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और बंधक चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।



