बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए अब रेल सफर सख्त होता जा रहा है। पूर्व मध्य रेल द्वारा समस्तीपुर मंडल में चलाए गए विशेष टिकट जांच अभियान में बड़ी संख्या में यात्रियों को नियमों की अनदेखी करते पकड़ा गया। यह अभियान यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने और राजस्व की चोरी रोकने के उद्देश्य से चलाया गया।

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर के निर्देश पर समस्तीपुर रेल मंडल में टिकट चेकिंग अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत हायाघाट सहित मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों पर सघन जांच की गई।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, डीआरएम और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान में टिकट जांच कर्मियों (टीटीई) के साथ आरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए थे ताकि सुरक्षा के साथ-साथ जांच भी प्रभावी रूप से की जा सके।

इस व्यापक जांच के दौरान 435 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। इन सभी से कुल 1,52,770 रुपये का जुर्माना वसूला गया, जो रेलवे राजस्व में सीधे योगदान करता है।


रेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी ताकि लोग नियमों का पालन करें और बिना टिकट यात्रा करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।


