समस्तीपुर जिले में अपराध और तस्करी पर काबू पाने के लिए सितंबर महीने में पुलिस ने कड़े कदम उठाए। जिले के नए एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष अभियान के तहत 734 लोगों को विभिन्न अपराधों में गिरफ्तार किया गया। हत्या से लेकर शराब तस्करी तक, पुलिस की इन कार्रवाइयों ने अपराधियों में खौफ पैदा किया है और जिले में शांति बहाल करने के प्रयासों को मजबूती दी है।
जिले में अपराधियों के खिलाफ एक सख्त अभियान चलाते हुए पुलिस ने सितंबर के महीने में 734 लोगों को जेल भेजा। इन गिरफ्तारियों में हत्या के 16 और हत्या के प्रयास के 21 अभियुक्त शामिल थे। इसके अलावा, लूट के 12 और शस्त्र अधिनियम के तहत 29 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के अनुसार, यह अभियान अपराधियों पर लगाम लगाने और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है। शराब तस्करी के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस ने 75 तस्करों को हिरासत में लिया और 7552 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की। इसके अलावा, 406 लीटर देसी शराब और 4 लीटर बीयर भी बरामद की गई। इन कार्रवाइयों से साफ है कि पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पुलिस ने सितंबर के दौरान 426 वारंट का निष्पादन किया और फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई को भी अंजाम दिया। जिले में वाहनों से वसूली के तहत 4.15 लाख रुपए की राशि भी वसूल की गई। साथ ही पुलिस ने 16 देसी हथियार, 20 कारतूस, 4 खोखा, 2 मैगजीन और 29 मोबाइल फोन भी बरामद किए। एसपी ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।